#Black Fungus #Hisar #CoronaVirus #OmicronVariant<br />Hisar में Dengue और Corona के राहत के बीच Black Fungus के मामले लगातार बढ़ रहे है। Sunday को एक और Black Fungus का मरीज मिला। जिसे Agroha Medical College में दाखिल करवाया गया है। वहीं इससे पहले शनिवार को भी Five Black fungus के मामले मिले थे। इन मरीजों को शहर के निजी अस्पताल में दाखिल किया गया है। IMA प्रधान डा. जेपीएस नलवा ने पांच लोगों में ब्लैक फंगस की पुष्टि की।<br />